बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: बदमाश ATM बदलकर महिला के खाते से निकाले 21 हजार रुपये, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस - मैनपुरा स्थित एटीएम

बिहार के दानापुर में एक महिला एटीएम से पैसे निकालने गई थी. इस दौरान एक युवक ने उसे बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और फिर 21हजार 600 रुपये हजार रुपये निकाल लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ( Danapur Crime News)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 11:07 PM IST

दानापुर:पटना दानापुरथाना क्षेत्र के मैनपुरा स्थित एटीएम से रुपये निकालने अपनी बेटी के साथ गई एक महिला को बदमाशों ने चूना लगा दिया. महिला का एटीएम बदलकर 21,600 रुपये निकाल (Change ATM in Danapur) लिए गए हैं. दाऊदपुर शाहपुर निवासी श्याम नंदन राय की पत्नी राधिका देवी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी के फुटेज खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें : पटना: अपराधियों ने सफाईकर्मी को चाकू गोदा, NMCH में गंभीर हालत में भर्ती

महिला बेटी के साथ गई थी एटीएम :इस संबंध में दाऊदपुर शाहपुर निवासी श्याम नंदन राय की पत्नी राधिका देवी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. राधिका ने बताया कि मैनपुरा के उज्जीवन बैंक के एटीएम बूथ से रुपये निकासी करने अपनी पुत्री हीरा कुमारी के साथ गई थी. रुपये निकालने के लिए जैसे ही वह एटीएम में अपना कार्ड डाला वहां मौजूद एक व्यक्ति ने चलाकी से एटीएम गलत डालने का हवाला देकर एटीएम कार्ड बदल लिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस: थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी के फुटेज खंगाला जा रहा है.पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत दी है. उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.


"मैनपुरा के उज्जीवन बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थी. रुपये निकालने के लिए जैसे ही वह एटीएम में अपना कार्ड डाला वहां मौजूद एक व्यक्ति ने चलाकी से एटीएम गलत डालने का हवाला देकर एटीएम कार्ड बदल लिया.बैंक एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की चेहरा साफ दिख रहा है."-हीरा कुमारी

ये भी पढ़ें :ATM बदलकर महिला के खाते से निकाले गए 43 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details