बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण पर लालू परिवार में संग्राम! RJD ने तेज प्रताप के ससुर को बनाया उम्मीदवार - चंद्रिका राय

एक तरफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने में लगे हैं. मामला कोर्ट में है. वहीं दूसरी तरफ उनके ससुर चंद्रिका राय पर राजद ने भरोसा जताया है.

तेज प्रताप यादव औक चंद्रिका राय

By

Published : Mar 29, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 2:31 PM IST

पटना : आज महागठबंघन ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इसमें सारण सीट पर राजद ने तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया गया है. मतलब चंद्रिका राय का मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रुडी से मुकाबला होगा.


वैसे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंद्रिका राय को सीर्फ राजीव प्रताप रुडी से ही मुकाबला नहीं करना होगा. बल्कि अपने दामाद तेज प्रताप यादव से भी दो-दो हाथ करने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव सारण से निर्दलीय उम्मीदवार होंगे. अगर ऐसा है तो लालू परिवार में एक बड़ी टूट हो सकती है.

तेजस्वी यादव

कांग्रेस के उम्मीदवार :-

  • सासाराम - मीरा कुमार
  • समस्तीपुर - अशोक राम
  • सुपौल - रंजीत रंजन
  • कटिहार - तारिक अनवर
  • पूर्णिया -
  • मुंगेर - नीलम देवी( अनंत सिंह की पत्नी)
  • पटना साहिब -
  • किशनगंज - मोहम्मद जावेद
  • महाराजगंज
  • वाल्मीकिनगर

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा

  • गया - जीतन राम मांझी
  • औरंगाबाद - उपेन्द्र प्रसाद
  • नालंदा - अशोक कुमार चंद्रवंशी

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार :-

  • काराकाट - उपेन्द्र कुशवाहा
  • उजियारपुर - राम कुमार शर्मा
  • पूर्वी चंपारण - माधव आनंद
  • जमुई - भूदेव चौधरी
  • बेतिया

वीआईपी के उम्मीदवार

  • खगड़िया - मुकेश सहनी
  • मधुबनी -
  • मुजफ्फरपुर - राजभूषण चौधरी
Last Updated : Mar 29, 2019, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details