पटना : आज महागठबंघन ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इसमें सारण सीट पर राजद ने तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया गया है. मतलब चंद्रिका राय का मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रुडी से मुकाबला होगा.
वैसे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंद्रिका राय को सीर्फ राजीव प्रताप रुडी से ही मुकाबला नहीं करना होगा. बल्कि अपने दामाद तेज प्रताप यादव से भी दो-दो हाथ करने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव सारण से निर्दलीय उम्मीदवार होंगे. अगर ऐसा है तो लालू परिवार में एक बड़ी टूट हो सकती है.
कांग्रेस के उम्मीदवार :-
- सासाराम - मीरा कुमार
- समस्तीपुर - अशोक राम
- सुपौल - रंजीत रंजन
- कटिहार - तारिक अनवर
- पूर्णिया -
- मुंगेर - नीलम देवी( अनंत सिंह की पत्नी)
- पटना साहिब -
- किशनगंज - मोहम्मद जावेद
- महाराजगंज
- वाल्मीकिनगर