पटना: अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चंद्रवंशी समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
पटना: चंद्रवंशी समाज के लोगों ने की बैठक, एकजुट होने चर्चा - चंद्रवंशी समाज की बैठक
पटना सिटी में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने बैठक की. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से समाज को मजबूत करने पर चर्चा की गई.
Chandravanshi society meeting
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉ. ईश्वरचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज को भी राजनीतिक सामाजिक हिस्से में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक राष्ट्रीय स्तर की सभी राजनीतिक पार्टियां इस समाज की उपेक्षा करते रहे हैं.
समाज के लोगों ने कहा कि देश में चंद्रवंशी लोगों की संख्या अच्छी खासी है. बावजूद राजनीति में समाज के लोग बहुत कम हैं. लिहाजा यह विचार करने वाली है. और इसे लेकर लगातार कार्यक्रमों के जरिए समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.