सहारनपुर/पटना:आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर में मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिहार का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है, जिसमें हम बीजेपी सरकार को रोकने का प्रयास करेंगे.
बिहार सरकार चुनाव में मस्त, आम जनता त्रस्त: चंद्रशेखर आजाद - patna
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार बिहार चुनाव में मस्त है और जनता त्रस्त है.
बिहार में रोजगार, एजुकेशन की सबसे बड़ी समस्या है. बिहार में कोरोना काल में डॉक्टर रेहड़े पर जा रहे हैं. अस्पतालों में पानी भरा है, मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था नहीं है, वेंटिलेटर नहीं है, तमाम तरह की समस्याएं बिहार में है.
'सरकार चुनाव में मस्त है'
बिहार में बाढ़ से आधी आबादी प्रभावित है, लेकिन सरकार को चुनाव कराना है, सरकार चुनाव में मस्त है और आम जनता त्रस्त है. वहां की जनता के पास छत नहीं है, उनके पास रोजगार नहीं है, खाने को रोटी नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार को चुनाव की पड़ी है. हम बिहार चुनाव में भागीदारी करेंगे और बीजेपी को रोकने का प्रयास करेगें.