पटना: हिंदू धर्म में ग्रहण का विशेष महत्व है. इस साल चार ग्रहण लगने वाला हैं, जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं. एक सूर्य ग्रहण कुछ दिन पहले बीत चुका है. ऐसे में अब सूर्य ग्रहण के बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र मनोज मिश्रा की मानें तो यह साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि के दिन लगेगा, जो 5 मई बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पड़ रहा है.
पढ़ें- पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में लाइव देखा गया सूर्य ग्रहण, देखें वीडियो
5 मई बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर चंद्र ग्रहण: 5 मई को रात में 8:40 बजे ग्रहण लगेगा, जिसका समापन 1:00 बजे रात्रि में होगा. हालांकि इसे भारत में नहीं देखा जा सकता है, इसलिए भारत में मान्य नहीं होगा. लगभग 130 साल बाद पूर्णिमा के अवसर पर ऐसा संयोग बन रहा है. इस दुर्लभ संयोग के कारण कुछ राशियों पर इसका असर भी पड़ेगा. कुछ राशियों वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण बेहद ही लाभकारी होगा.
130 साल बाद पूर्णिमा के अवसर पर लगेगा ग्रहण:आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि इस चंद्र ग्रहण का असर अपने भारत देश पर नजर नहीं पड़ेगा. लेकिन विदेशों में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, हिंद महासागर और कई देशों में ग्रहण को देखा जा सकता है. हालांकि सूतक काल मान्य होगा. उन्होंने कहा कि चंद्र ग्रहण वास्तव में एक छाया चंद्रग्रहण है. चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले चंद्रमा धरती की छाया में प्रवेश करता है. जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया सिर्फ एक तरफ से होती है तो उसे उप छाया कहा जाता है जिसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. इस कारण से यह ग्रहण हर जगह नहीं देखा जा सकेगा. इसलिए भारत में इस चंद्र ग्रहण का असर देखने को नहीं मिलेगा.
"चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ वर्जित माना गया है. भगवान की मूर्ति को स्पर्श करना भी वर्जित माना गया है. इस दौरान बच्चे बूढ़े जवान सभी लोगों को चंद्र ग्रहण के समय में भोजन करने से बचना चाहिए सोना नहीं चाहिए और चंद्र ग्रहण के समय में जितना हो सके मन में भक्ति भाव से भगवान की पूजा अर्चना करें.गर्भवती महिलाएं घर से बाहर ना निकले."-मनोज मिश्रा, आचार्य
इन राशियों के लिए लाभकारी होगा चंद्र ग्रहण: मनोज मिश्रा ने बताया कि चंद्र ग्रहण के मौके पर सिंह राशि ,मकर राशि और मिथुन राशि के लिए काफी लाभकारी होगा. सिंह राशि के जातकों के लिए बुध पूर्णिमा पर लगने वाला चंद्र ग्रहण लाभकारी है. छात्रों के लिए जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको अच्छी खबर मिल सकती है. जिन लोगों के कार्य रुके पड़े हुए हैं, उनका काम पूर्ण हो जाएगा और अपने मेहनत के बदौलत हर काम में सफल होंगे. मकर राशि वाले लोगों के लिए चंद्र ग्रहण खास होगा. कैरियर कार्य क्षेत्र में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे जो कारोबारी हैं उनके धन और संपति में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. वहीं मिथुन राशि के जातकों के लिए साल पहला चंद्र ग्रहण अच्छे दिन लेकर आने वाला है. नौकरी के साथ-साथ पदोन्नति की संभावनाएं हैं. नया कारोबार शुरू करने की योजना जो बना रहे हैं उनको तरक्की मिलेगी और बिजनेस में निश्चित तौर पर ही आय में वृद्धि होगी.
इन राशियों पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव:इसके साथ ही मनोज मिश्रा ने कहा कि कुछ राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण अशुभ है. जिसमें की वृषभ ,कर्क और सिंह राशि है. वृषभ राशि के जातकों का चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी अनावश्यक वाद विवाद हो सकता है. मारपीट की घटनाएं हो सकती हैं. साथ ही साथ अपने घर परिवार में भी मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न होगी पत्नी से भी अनबन रहेगी. कर्क राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां परेशान करेंगे नौकरी में बाधा उत्पन्न होगी. सिंह राशि के लोगों के लिए चंद्रग्रहण अशुभ हो सकता है. कहीं से दुख भरी सूचना प्राप्त हो सकती है. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहते हैं उसमें आप निर्णय नहीं ले पाएंगे और जो काम आप करेंगे उसमें सफलता नहीं मिलेगी.