बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां ने मारा तो बच्चा पटना से ट्रेन पकड़कर चला दिल्ली, RPF ने किया रेस्क्यू - पटना से भागा बच्चा चंदौली में बरामद

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में आरपीएफ ने एक बच्चे को रेलवे प्लेटफॉर्म से रेस्क्यू किया है. सात साल का बच्चा परिजनों से नाराज होकर घर से चल दिया था.

rpf rescues a child in chandauli
rpf rescues a child in chandauli

By

Published : May 20, 2021, 7:44 AM IST

चन्दौली/पटना: जिले में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने डीडीयू जंक्शन पर भटक रहे एक मासूम बच्चे को रेस्क्यू किया है. बच्चे को डीडीयू पोस्ट लाया गया और उसकी काउंसिलिंग कर परिजनों को सूचना दी गई है. बच्चा पटना से चला था और परिजनों से नाराज होकर दिल्ली जा रहा था. फिलहाल बच्चे को अग्रिम कार्रवाई के लिए बाल सहायता केंद्र के सुपुर्द किया गया है.

ये है पूरा मामला
मंगलवार की देर रात आरपीएफ के उपनिरीक्षक सुनील कुमार के साथ मेरी सहेली टीम के सदस्य डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान टीम ने एक बच्चे को प्लेटफार्म पर भटकते हुए देखा. टीम ने बच्चे से पूछताछ की और उसे रेसुब पोस्ट डीडीयू पर लाई और उसकी काउंसिलिंग किया.

मां के मारने से था नाराज
काउंसिलिंग में बच्चे ने बताया कि उसे उसकी मां ने मारा था. इसी वजह से वह नाराज होकर पटना से ट्रेन पकड़कर दिल्ली जा रहा था. किसी कारण से चंदौली में ट्रेन से उतर गया था. बच्चे ने अपना नाम आयुष कुमार, उम्र करीब 7 वर्ष, माता का नाम वंदना देवी, ग्राम-सलेमपुर और जिला कटिहार (बिहार) बताया.

यह भी पढ़ें -बगहा: घर में घुसे मगरमच्छ को वन विभाग ने रेस्क्यू कर गण्डक नदी में छोड़ा

ये बोले अधिकारी
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि उपरोक्त बच्चे को आगे की कार्रवाई के लिए बाल सहायता केंद्र, डीडीयू के टीम मेंबर पीयूष मिश्रा को सौंपा गया है. बच्चे के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने पर उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details