एलजेपीआर से टूटकर चंदन सिंह ने ज्वाइन किया आरएलजेपी पटनाः बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी दो धरे में बंटी हुई है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हैं, तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस है. दोनों गुटों में आपस में ही नेताओं का आना जाना जारी है. शुक्रवार को लोजपा रामविलास के प्रवक्ता रह चुके चंदन सिंह ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ज्वाइन (Chandan Singh joined RLJP) किया और चिराग पासवान को रामविलास पासवान के नारे को धूमिल करने का आरोप लगाया. पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने फिर से चंदन सिंह को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि चंदन सिंह की घर वापसी हुई है.
ये भी पढ़ेंः LJPR Meeting: 'हम नीतीश कुमार नहीं हैं, किसी भी गठबंधन में कहीं भी चले जाएंगे'- चिराग का तंज
चंदन की हुई घर वापसीःपशुपति पारस ने कहा कि ये पहले मेरे साथ थे. किसी कारणवश कहीं और चले गए थे. इन्हे पश्चाताप हुआ तो फिर मेरे साथ आ गए है और आज हम चंदन सिंह को फिर से अपने पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त कर रहे हैं. ये पार्टी की बातों को प्रमुखता से मीडिया के समक्ष रखेंगे. इससे पहले भी लोजपा रामविलास के प्रवक्ता देवयानी मित्रा ने पार्टी छोड़ा था और पारस गुट में शामिल हुई थी. आज लोजपा रामविलास के दूसरे प्रवक्ता चंदन सिंह भी चिराग पासवान की पार्टी छोड़कर पारस गुट में शामिल हो गए हैं.
" चंदन सिंह की घर वापसी हुई है. ये पहले मेरे साथ थे. किसी कारणवश कहीं और चले गए थे. इन्हे पश्चाताप हुआ तो फिर मेरे साथ आ गए है और आज हम चंदन सिंह को फिर से अपने पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त कर रहे हैं. ये पार्टी की बातों को प्रमुखता से मीडिया के समक्ष रखेंगे" -पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
चिराग पासवान कर रहे गलतः राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि हमने पहले ही यह पार्टी छोड़कर गलती की थी. अब ऐसी गलती नहीं होगी. रामविलास पासवान के बताए गए रास्ते पर हमलोगों को चलना है, लेकिन चिराग पासवान जो कर रहे हैं वो गलत है. झूठमूठ वो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा लगा रहे हैं. ये हमें जब अंदाजा लगा तो हम अपनी पुराने पार्टी में लौट आए हैं. पारस जी ने हमें राजनीति करना सिखाया है. आज से इनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के लिए काम करूंगा और पार्टी की आवाज को जन जन तक पहुंचाऊंगा.
"हमने पहले ही यह पार्टी छोड़कर गलती की थी. अब ऐसी गलती नहीं होगी. रामविलास पासवान के बताए गए रास्ते पर हमलोगों को चलना है, लेकिन चिराग पासवान जो कर रहे हैं वो गलत है. झूठमूठ वो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा लगा रहे हैं. ये हमें जब अंदाजा लगा तो हम अपनी पुराने पार्टी में लौट आए हैं"-चंदन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी