बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्ट: पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और बांका में आंधी-बारिश की संभावना - मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और बांका के लिए अलर्ट जारी किया है. इन तीन जिलों में अगले कुछ घंटों में आंधी और बारिश की संभावना है. अनुमान के अनुसार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.

weather department
मौसम विभाग पटना

By

Published : Apr 21, 2021, 7:21 PM IST

पटना:मौसमविभाग ने बिहार के 3 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और बांका जिले के लिए अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें-अगले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर हिस्सों में चल सकती है धूल भरी आंधी

चल सकती है तेज हवा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन 3 जिलों के अधिकांश भागों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग केन्यूमेरिकल मॉडलसे प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इन चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा बिहार तथा पश्चिमी बंगाल से होते हुए असम तक जा रही है. इसके कारण बिहार के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना बनी है.

यह भी पढ़ें-कोरोना काल में बिहार लौट रहे प्रवासी, कहा- यहां नहीं है रोजगार, फिर जाएंगे वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details