बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले 24 घंटे में बिहार के कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना - भारत मौसम विज्ञान विभाग

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. साथ ही एक या दो स्थानों पर गर्जन के साथ वज्रपात की भी प्रबल संभावना है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 9, 2020, 11:21 AM IST

पटना:बिहार में मानसून सक्रिय है, लेकिन बीते दिनों मानसून की गतिविधि थोड़ी कम देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिक शत्रुघ्न कुमार मंडल ने बताया कि विगत 24 घंटे में मानसून की गतिविधि कमजोर रही है. राज्य के पश्चिमी और दक्षिण भाग को छोड़कर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है.

अधिकतम वर्षा 34.2 मिलीमीटर शेखपुरा में दर्ज की गई. बिहार में अब तक बारिश सामान्य से 38 फीसदी अधिक दर्ज की गई है. मानसून 4 महीने का होता है. जिसमें 2 महीने से अधिक बीत चुके हैं. बिहार में अधिकतम तापमान नालंदा में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग

24 घंटों में बारिश की संभावना
अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य तापमान के आसपास रहा. मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के बक्सर और झारखंड के बोकारो होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटों में स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही एक या दो स्थानों पर गर्जन के साथ वज्रपात की भी प्रबल संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details