बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने परिवहन और पथ निर्माण विभाग को लिखा पत्र, गांधी सेतु पर भारी वाहनों की मांगी अनुमति - Chamber of Commerce

गांधी सेतु के पश्चिम लेन में यातायात शुरू होने वाला है. इसमें भारी वाहनों को हाजीपुर से पटना की ओर आने की अनुमति नहीं है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पत्र लिखकर सरकार से इसकी अनुमति मांगी है.

PATNA
PATNA

By

Published : Aug 1, 2020, 8:48 AM IST

पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने परिवहन और पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भारी व्यवसायिक वाहनों को भी हाजीपुर की ओर से पटना आने की अनुमति दी जाए. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी.

...नहीं तो व्यापार होगा प्रभावित
पीके अग्रवाल ने बताया कि गांधी सेतु के पश्चिम लेन में यातायात शुरू होने वाला है. इसपर भारी वाहन पटना की ओर से हाजीपुर जा सकेंगे, लेकिन उसे हाजीपुर से पटना की ओर आने की अनुमति नहीं है. उत्तर बिहार की ओर से 90 फीसदी मालवाहक वाहन खाली या सब्जी और खाद्य पदार्थ लेकर आते हैं. यदि उन्हें हाजीपुर की ओर से पटना नहीं आने दिया जाएगा तो व्यापार काफी प्रभावित होगा.

निर्गत पत्र.

सरकार से मांगी अनुमति
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार व्यापारियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों को हाजीपुर की ओर से भी आने की अनुमति दे. जिससे दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार आने वालों का आवागमन संभव हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details