पटना:बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंडइंडस्ट्रीज(Bihar Chamber of Commerce and Industries) ने बिहार सरकार (Bihar government) के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा है.
पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि कोरोना काल (Covid-19) में बैंकों का ब्याज और किस्तों का भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों को राहत दिया जाए. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पी. के. अग्रवाल ने कहा कि पिछले 1 साल से अधिक समय से व्यवस्थाएं पूरी तरीके से प्रभावित हैं.
"काफी संख्या में ऐसे व्यवसाई हैं जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में दुकानें बंद हो या खुलीं, व्यवसाय चलाने के लिए आवश्यक खर्च जैसे बिजली बिल, कर्मचारियों का भुगतान, टैक्सों अदायगी, दुकान का किराया जैसे आवश्यक खर्च हो रहे हैं. ऐसे में कई ऐसे छोटे और मध्यम व्यवसाई बैंकों से ऋण लेकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं. लेकिन 1 साल से अधिक समय से सुचारू रूप से व्यवसाय नहीं चलने के कारण बैंकों का ब्याज और किस्तों का भुगतान नहीं कर पाए हैं":-पीके अग्रवाल, अध्यक्ष बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज