बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पटना में हर रोज 1200 से ज्यादा लोगों का कट रहा चालान, ट्रैफिक नियम का करें पालन - Patna News

बिहार के पटना में ट्रैफिक नियम का अवहेलना करने पर लगातार चालान काटे जा रहे हैं. कैमरे के माध्यम से ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है. हर रोज 1200 से ज्यादा लोगों का चालान काटा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 8:49 PM IST

पटना में ट्रैफिक नियम का अवहेलना करने पर लगातार चालान काटे जा रहे

पटनाःबिहार के पटना में ट्रैफिक निमय तोड़ने पर चालान (Patna Traffic Rule) काटे जा रहे हैं. पूरे शहर में 3300 कैमरा लगाना है, फिलहाल22 कैमरे इंस्टॉल कर लिए गए हैं. 940 कैमरे से अभी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रतिदिन राजधानी पटना में 12 सौ लोगों का चालान काटा जा रहा है. वाहन के मालिकों के मोबाइल नंबर पर चालान की जानकारी मैसेज के माध्यम से भेज दी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने आईसीसीसी कंट्रोल रूम का जायजा लिया.

यह भी पढ़ेंःPatna News: रेड लाइट होने पर जेबरा क्रॉसिंग पार किया तो देना होगा इतना जुर्माना, ट्रैफिक एसपी सख्त


1200 से 1400 लोगों चालान रोज कट रहाः आईसीसीसी के सीईओ शमशाद आलम ने बताया कि प्रतिदिन 1200 से 1400 लोगों चालान काटा जा रहा है. जो रॉन्ग साइड, ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट, हाई स्पीड गाड़ी चला रहे हैं, उन लोगों पर कैमरे के माध्यम से चालान काटकर मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेज दिया जा रहा है. फर्स्ट फेज में 500 कैमरे से पूरी तरीके से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसमें डाक बंगला चौराहा, जेपी गोलंबर, भट्टाचार्य रोड, एलसीटी घाट, अटल पथ, एग्जीबिशन रोड, बाकरगंज, बुद्ध कॉलोनी, सभ्यता द्वार के साथ-साथ सभी मुख्य चौक चौराहों पर निगरानी की जा रही है.

"अभी कुछ चौक-चौराहों पर कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन इस माह के अंत तक पूरे राजधानी में 3300 कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी. चालान तो कांटे ही जा रही है, साथ ही साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि लोग सेफ्टी और रूल रेगुलेशन का पालन करें. कैमरा अधिकारी और नेता किसी को नहीं पहचानता है. कैमरा सिर्फ गाड़ी के नंबर को पहचान कर उस पर चालान करता है. जब वीआईपी मोमेंट होता है तो पुलिस को कंट्रोल दिया गया है. उस समय वहां की कैमरे को बंद कर दी जाती है."-शमशाद आलम, सीईओ, आईसीसीसी

लगातार काटे कजा रहे चालानः 7 जुलाई को 13 लाख 85000 का चालान काटा गया है. इसमें 4876 वह लोग हैं, जो रेड लाइट को क्रॉस किए हैं, हाई स्पीड से चलाने वाले एक व्यक्ति, बिना हेलमेट 5013, ट्रिपल लोडिंग 92 और रॉन्ग साइड से चलाने वाले 218 लोग शामिल हैं. 6 जुलाई को 13, 95000 रुपए जुर्माना किया गया है. रेड लाइट क्रॉस करने वाले 3762 लोग शामिल हैं, बिना हेलमेट 4499, ट्रिपल लोडिंग 76 और रॉन्ग साइड से चलने वाले 206 लोगों का चालान कटा है. 5 जुलाई को 13,33000 रुपए की चालान काटी गई है. रेड लाइट क्रॉस करने वाले 1151 लोगों की चालान काटे गए, बिना हेलमेट 6646, ट्रिपल लोडिंग 178 और रॉन्ग साइड से चलाने वाले 284 लोगों का चालान काटा गया है.

इतना लगेगा जुर्मानाः बता दें कि रेड लाइट क्रॉसिंग ₹5000 फाइन, ओवर स्पीड 2000, नो हेलमेट 1000, रॉन्ग वे 5000, ट्रिपल राइडिंग पर 1000 का जुर्माना लगता है. सीईओ ने साफ तौर पर बताया कि आने वाले समय में जो लोग गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हैं, सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. लोग ट्रैफिक रूल का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details