बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में थानेदार का भी कट गया चालान, भरना पड़ा जुर्माना - पटना के बेली रोड

गुरुवार शाम को पटना के बेली रोड पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई.

थानेदार का कटा चालान

By

Published : Nov 7, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 11:05 PM IST

पटना:राजधानी की सड़क पर गुरुवार को एक थानेदार का चालान कट गया. दरअसल, थानेदार को सीट बेल्ट नहीं लगाना महंगा पड़ गया. सीट बेल्ट नहीं पहने होने के कारण उन्हें एक हजार रुपये का दंड भरना पड़ा. वो पुलिस गाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए गश्ती कर रहे थे, तभी ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और चालान काटा.

ट्रैफिक पुलिस ने लगाया वाहन चेकिंग अभियान

मोटर वाहन अधिनियम की धज्जियां उड़ाने के एवज में एसके पुरी थाना प्रभारी नीरज कुमार का चालान कट गया. वो अपनी जिप्सी में बगैर सीट बेल्ट लगाए गश्ती कर रहे थे. बेली रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने ये कार्रवाई की और दंड भरवाया. थाना प्रभारी ने स्वेच्छा से अपनी गलती मानी और जुर्माना भरा.

थानेदार का कटा चालान देखें वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान कटा चालान
बता दें कि गुरुवार शाम को पटना के बेली रोड पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई. एसकेपुरी थानेदार भी नियम तोड़ते पाए गए. ट्रैफिक पुलिस ने उन पर भी कार्रवाई की और एक हजार का दंड लगाया.

Last Updated : Nov 7, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details