पटना:आज यानी मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का आज पहला अनुष्ठान है. 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्र पर्व मनाया जाएगा. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिरों में पहले की तरह तैयारी नहीं की गई है. भले ही मां के दरबार तो खुले रहेंगे. लेकिन लोगों के दर्शन के लिए मंदिर बंद है. ऐसे में जो पुजारी हैं उसे उनके द्वारा पूजा पाठ किया जाएगा. आचार्य रामा शंकर दुबे ने बताया कि इस बार नवरात्रि में मां का आगमन घोड़े पर हो रहा है.
आचार्य रामाशंकर दुबे ने बताया कि साहित्य असार मार्ग सहित चारों नवरात्र होते हैं, जिनमें सबका अपना अलग-अलग महत्व होता है. लेकिन इस बार चैत्र नवरात्रि के समय मां के घोड़े पर आगमन को लेकर कुछ संसय स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि, आचार्य ने बताया कि विपदा जैसी आपदाएं होने के कारण मां का आगमन घोड़े पर होता है. विगत वर्ष भी कुछ इसी तरह का आपदा आया हुआ था, जबकि इस बार भी चैत्र नवरात्र के समय कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. इस बार भी श्रद्धालुओं के द्वारा हर्सोल्लास के साथ पूजा पाठ मंदिरों में नहीं मनाया जाएगा, जबकि श्रद्धालु भक्तगण अपने अपने घरों में ही पूजा पाठ करने को मजबूर होंगे. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए रोक लगा दी गई है जबकि मंदिर के पुजारियों के द्वारा ही मां की आराधना की जाएगी.
ये भी पढ़ें:आज से नवरात्रि शुरू, जानें- कलश स्थापना की सही विधि, मुहूर्त व समय