बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्र 2021 : नवरात्रि में घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं माता रानी, पूरे नौ दिन रहेंगे नवरात्र - आचार्य रामाशंकर दुबे

13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्र पर्व मनाया जाएगा. लेकिन इस बार करो ना संक्रमण को लेकर मंदिरों में पहले के जैसे तैयारी नहीं की गई है. भले ही मां के दरबार तो खुले रहेंगे.

Chaitra Navratri 2021 starts today
Chaitra Navratri 2021 starts today

By

Published : Apr 13, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 12:31 PM IST

चैत्र नवरात्र 2021 : नवरात्रि में घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं माता रानी, पूरे नौ दिन रहेंगे नवरात्र

पटना:आज यानी मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का आज पहला अनुष्ठान है. 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्र पर्व मनाया जाएगा. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिरों में पहले की तरह तैयारी नहीं की गई है. भले ही मां के दरबार तो खुले रहेंगे. लेकिन लोगों के दर्शन के लिए मंदिर बंद है. ऐसे में जो पुजारी हैं उसे उनके द्वारा पूजा पाठ किया जाएगा. आचार्य रामा शंकर दुबे ने बताया कि इस बार नवरात्रि में मां का आगमन घोड़े पर हो रहा है.

आचार्य रामाशंकर दुबे ने बताया कि साहित्य असार मार्ग सहित चारों नवरात्र होते हैं, जिनमें सबका अपना अलग-अलग महत्व होता है. लेकिन इस बार चैत्र नवरात्रि के समय मां के घोड़े पर आगमन को लेकर कुछ संसय स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि, आचार्य ने बताया कि विपदा जैसी आपदाएं होने के कारण मां का आगमन घोड़े पर होता है. विगत वर्ष भी कुछ इसी तरह का आपदा आया हुआ था, जबकि इस बार भी चैत्र नवरात्र के समय कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. इस बार भी श्रद्धालुओं के द्वारा हर्सोल्लास के साथ पूजा पाठ मंदिरों में नहीं मनाया जाएगा, जबकि श्रद्धालु भक्तगण अपने अपने घरों में ही पूजा पाठ करने को मजबूर होंगे. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए रोक लगा दी गई है जबकि मंदिर के पुजारियों के द्वारा ही मां की आराधना की जाएगी.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:आज से नवरात्रि शुरू, जानें- कलश स्थापना की सही विधि, मुहूर्त व समय

'सुबह 5:45 से 42 तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है. इस समय अनुष्ठान करना बेहद शुभ माना गया है. इस मुहूर्त में कलश स्थापन नहीं कर पाए तो 11:56 से 12:47 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में कलश की स्थापना भी की जा सकती है. 9 दिन का पर्व नवरात्रि को लेकर बड़ी एकाग्र मन से लोग नवरात्र पूजा को करते हैं. मां की आराधना करते हैं. 13 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र चलेगा': आचार्य रामाशंकर दुबे

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर एक बार में केवल 5 लोगों को ही प्रवेश देने का फैसला किया है. इसके अलावा प्रसाद बांटने और पवित्र जल के छिड़काव पर भी प्रतिबंध है. इसके साथ ही धर्मस्थलों में सैनिटाजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details