बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chaiti Chhath Puja 2022: छठ वर्तियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर तोड़ा व्रत, मणिचक सूर्य मंदिर में उमड़ी भारी भीड़

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सभी छठ व्रतियों ने छठ व्रत समाप्त (Chaiti Chhath Puja Completed In Patna) किया. पटना समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मसौढ़ी के मणिचक सूर्य मंदिर पर छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. पढ़ें पूरी खबर..

chaiti chhath puja
चैत्री छठ

By

Published : Apr 8, 2022, 10:08 AM IST

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ (ChaitiChhath Puja 2022) के चार दिवसीय अनुष्ठान आज उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर छठवर्तियों ने संपन्न किया. मसौढ़ी के मणिचक सूर्य मंदिर (Manichak Sun Temple in Masaurhi) पर इस अवसर पर छठ घाट पर विहंगम नजारा देखने को मिला. मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. छठ पर्व पर लाखों की संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. वहीं, छठ व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की.

यह भी पढ़ें -गोपालगंज में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा का समापन

देखें वीडियो

उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोग छठ घाटों की ओर प्रस्थान कर गए थे. राजधानी पटना के मसौढ़ी मणिचक सुर्य मंदिर तालाब घाट सहित विभिन्न घाटों पर छठी मैया और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गई. इस महापर्व पर सुहागिन महिलाओं ने व्रत कर संतान और सुहाग की कामना की. साथ ही परिवार की खुशहाली और अमन चैन की भी कामना की गई.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती: हर कोई अपने आराध्य देव भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना में लीन था. मसौढी अनुमंडल में 30 छठ घाट बनाये गये थे जिसमें 16 घाट को खतरनाक घाट घोषित किया गया था. सभी घाटों पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे. घाट के चारों ओर सीसीटीवी से लैस कर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. मसौढी छठ घाट पर दंडाधिकारी, थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

मणिचक सूर्य मंदिर घाट की मान्यताएं: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल स्थित मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट की कई पौराणिक मान्यताएं हैं. यहां पर हर वर्ष कार्तिक और चैत महीने में लाखों श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरा करने के लिए मणिचक सूर्य मंदिर घाट पर आते हैं. कहा जाता है कि यहां पर छठ पूजा करने पर जो भी मुरादें होती है वो पूरी होती है. संतान सुख की प्राप्ति के लिए लोग कामना करने आते हैं. सिर्फ पटना जिला ही नहीं अन्य जिलों के लोग यहां पर आते हैं. गौरतलब है कि लोक आस्था का महापर्व का चार दिवसीय छठ पर्व आज संपन्न हो गया.

यह भी पढ़ें -उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ महापर्व संपन्न

यह भी पढ़ें -Chaiti Chhath Puja 2022: पटना के महेंद्रू घाट पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details