पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ (ChaitiChhath Puja 2022) के चार दिवसीय अनुष्ठान आज उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर छठवर्तियों ने संपन्न किया. मसौढ़ी के मणिचक सूर्य मंदिर (Manichak Sun Temple in Masaurhi) पर इस अवसर पर छठ घाट पर विहंगम नजारा देखने को मिला. मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. छठ पर्व पर लाखों की संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. वहीं, छठ व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की.
यह भी पढ़ें -गोपालगंज में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा का समापन
उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोग छठ घाटों की ओर प्रस्थान कर गए थे. राजधानी पटना के मसौढ़ी मणिचक सुर्य मंदिर तालाब घाट सहित विभिन्न घाटों पर छठी मैया और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गई. इस महापर्व पर सुहागिन महिलाओं ने व्रत कर संतान और सुहाग की कामना की. साथ ही परिवार की खुशहाली और अमन चैन की भी कामना की गई.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती: हर कोई अपने आराध्य देव भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना में लीन था. मसौढी अनुमंडल में 30 छठ घाट बनाये गये थे जिसमें 16 घाट को खतरनाक घाट घोषित किया गया था. सभी घाटों पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे. घाट के चारों ओर सीसीटीवी से लैस कर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. मसौढी छठ घाट पर दंडाधिकारी, थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे.