बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में होने जा रहा है इजाफा, बाहर लगाई जाएंगी कुर्सियां - भारतीय रेलवे न्यूज

पटना जंक्शन के आसपास यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. अब स्टेशन परिसर के बाहर यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी ताकि लोगों को सहूलियत हो.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

By

Published : Mar 18, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 2:58 PM IST

पटना:जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के दिशा में नई सुविधा की शुरुआत हो रही है. पटना जंक्शन के बाहरी परिसर के खाली एरिया जहां अक्सर लोग काफी मात्रा में खड़े दिखाई पड़ते हैं. वहां स्टेशन प्रबंधन की ओर से कुर्सियां लगाई जा रही हैं. 450 कुर्सियां लगभग पटना जंक्शन पर लगाई जा रही है. एक कुर्सी पर 3 आदमी के बैठने की क्षमता है.

लगाई जाएंगी कुर्सियां

स्टेशन निदेशक ने दी जानकारी

इस नई सुविधा के बारे में बताते हुए पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन पर प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्पेस सीमित है और इसी सीमित स्पेस में यात्रियों को अकोमोडेट करना रेलवे प्रबंधन की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन के बाहर का एरिया जहां काफी मात्रा में लोग खड़े रहते हैं और टहलते रहते हैं. वहां बैठने की जगह नहीं है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को बैठने की सुविधा मिले, इसीलिए पटना जंक्शन पर 400 से ज्यादा कुर्सियां मंगाई गई हैं. इसे जल्द ही पटना जंक्शन के बाहरी एरिया में लगा दिया जाएगा.

पटना जंक्शन के बाहर का नजारा
देखें पूरी रिपोर्ट

यात्रियों को नहीं होनी चाहिए परेशानी

स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि यह कुर्सियां उस एरिया में लगेंगी जहां छठ पर्व और होली के समय पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि बाहर हाल पटना जंक्शन पर 2 सबसे बड़े एसी वेटिंग हॉल है और अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. इसके बावजूद जाड़े के मौसम में या जब भी कोई ऐसा मौसम हो जब आप खुले में घूम सकते हैं, टहल सकते हैं. वहां बैठने की भी गुंजाइश रहनी चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए पैसेंजर होल्डिंग एरिया में कुर्सी लगाने का काम भी शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि 40 से ज्यादा कुर्सियां लगाई जा चुकी हैं और जल्द ही सभी कुर्सियां होल्डिंग एरिया में लगा दी जाएंगी. डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि चूंकि होली का त्योहार आ गया था, इस कारण कुर्सियां लगाने में थोड़ा विलंब हुआ. मगर जल्द ही मार्च महीने के अंत तक सभी कुर्सियां लगा दी जाएंगी और यात्रियों को अब खुले में भी चेयर पर बैठने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Mar 18, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details