एडवोकेट जनरल ललित किशोर की अधिवक्ताओं से अपील- ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही जाएं कोर्ट - अधिवक्ताओं से की अपील
पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति ने 16 मई को एक निर्णय पारित कर राज्य के अधिवक्ताओं से 31 मई तक अतिआवश्यक कार्य पड़ने पर ही अदालत परिसर में आने की अपील की थी.
![एडवोकेट जनरल ललित किशोर की अधिवक्ताओं से अपील- ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही जाएं कोर्ट पटना हाईकोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7318797-thumbnail-3x2-p.jpg)
पटना हाईकोर्ट
पटना: बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष सह एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने राज्य के सभी अधिवक्ताओं से अपील की है. उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि आगामी 31 मई तक आवश्यकता पड़ने पर ही अदालत परिसर और ट्रिब्यूनल में जाएं.
- एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश, सरकारी एजेंसियों और डब्ल्यूएचओ के निर्देशों को ध्यान में रख कर यह अपील की है.
- वहीं, इससे पहले पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति ने 16 मई को एक निर्णय पारित कर राज्य के अधिवक्ताओं से 31 मई तक अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही अदालत परिसर में आने की अपील की थी.