पटनाःसीएम नीतीश कुमार हाईकोर्ट के पास हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह (रह.) की मजार पर आज चादरपोशी करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी हाईकोर्ट बाबा की मजार शरीफ पर सालाना उर्स गुरुवार से शुरू हो रहा है. जो तीन दिनों तक चलेगा.
सीएम के आने को लेकर पूरी है तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार शाम छह बजे मजार पर चादरपोशी करने आएंगे. उनके आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई. चादरपोशी करने के लिए कई वीवीआईपी भी आएंगे. जिनके तयशुदा समय पर कमेटी के लोग मजार के पास मौजूद रहेंगे. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.