बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित राज्यसभा MP सतीश चंद्र दुबे को सौंपा गया सर्टिफिकेट, नहीं दिखे JDU नेता - jdu leaders

जदयू नेताओं की गैरमौजूदगी पर सतीश चंद्र दुबे ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के न आने पर उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट लेने के दौरान जरूरी नहीं कि वरिष्ठ नेता शामिल हों.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

By

Published : Oct 9, 2019, 5:54 PM IST

पटना: बिहार से राज्यसभा के लिए एकमात्र सीट पर नामांकन करने वाले सतीश चंद्र दुबे निर्विरोध चुने गए हैं. विधानसभा सचिव ने उन्हें इस बाबत सर्टिफिकेट सौंपा. इस मौके पर बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख और पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. हालांकि, वरिष्ठ नेता नहीं दिखे. वहीं जदयू का कोई भी नेता नजर नहीं आया.

सर्टिफिकेट लेने के बाद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि वो बिहार के लिए जो कुछ भी संभव होगा, वो सब करेंगे. सतीश चंद्र दुबे के नॉमिनेशन के समय भी जदयू की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ही मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे. आज भी जब सर्टिफिकेट लेने का मौका था, तो ऐसे समय भी जदयू का एक भी नेता नजर नहीं आया.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

'शीर्ष नेतृत्व के फैसले से किया नॉमिनेशन'
जदयू नेताओं की गैरमौजूदगी पर सतीश चंद्र दुबे ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के न आने पर उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट लेने के दौरान जरूरी नहीं कि वरिष्ठ नेता शामिल हो. मैंने शीर्ष नेतृत्व के फैसले के बाद ही नॉमिनेशन किया है. सर्टिफिकेट लेने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से सतीश चंद्र दुबे का स्वागत किया. दुबे के समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया और मिठाई भी खिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details