पटना: बिहार में आयी बाढ़ से हुए नुकसान के आंकलन को लेकर 4 सदस्यीय केन्द्रीय टीम आज बिहार दौरे पर आ रही है. 2 सितम्बर को केन्द्रीय टीम बिहार का दौरा करेगी. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 सितम्बर को 4 सदस्यीय केंद्रीय टीम बिहार में प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेगी. जिसका आंकलन करने के बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.
बिहार में बाढ़ को लेकर केन्द्रीय टीम का दौरा आज, नुकसान का करेगी आंकलन - bihar news
केन्द्रीय टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेगी और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करेगी. केन्द्रीय टीम बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान के बिहार सरकार के आंकलन रिपोर्ट को भी लेगी.
केन्द्रीय टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेगी और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करेगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद सचिवालय में बिहार सरकार के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी.
अधिकारियों के साथ होगी बैठक
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय टीम आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इसमें बिहार के मुख्य सचिव भी शिरकत कर सकते हैं, बैठक में केन्द्रीय टीम बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान के बिहार सरकार के आंकलन रिपोर्ट को भी लेगी.