पटना: इस साल उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभाभित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों का मुआयना करने के लिए 7 सदस्यीय केंद्रीय टीम बिहार पहुंची है. ये टीम बिहार के बाढ़ प्रभावित अलग-अलग जिलों का दौरा करेगी. यह टीम रविवार तक बिहार के दौरे पर रहेगी.
बैठक में भाग लेते आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत पटना पहुंची केंन्द्रीय टीम ने बुधवार को मुख्य सचिव के साथ बैठक की. बैठक में अलग-अलग विभागों की तरफ से बाढ़ के संदर्भ में जानकारी दी गई. यह टीम राज्य के 13 जिलों में बाढ़ से हुए क्षति का मुआयना कर आंकलन करेगी. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि केंद्रीय टीम सीतामढ़ी से अपने दौरे की शुरुआत करेगी.
केंद्रीय टीम के बारे में जानकारी देते प्रत्यय अमृत तीन दिनों तक अलग-अलग इलाकों का दौरा करेगी टीम
केंन्द्रीय टीम 3 दिनों तक सड़क मार्ग से राज्य के अलग-अलग जिलों के दौरे पर रहेगी. बाढ़ प्रभावित दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार सहित लगभग एक दर्जन जिलों का जायजा लेगी. प्रत्यय अमृत ने बताया कि लगभग एक दर्जन विभाग के 2 अधिकारी टीम के साथ बाढ़ से हुए क्षति का आकलन करेंगे.
कई विभागों के अधिकारियों संग केंन्द्रीय टीम ने की बैठक
पटना में केंद्रीय टीम के साथ बैठक कर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने सारी जानकारी दी. केंद्रीय टीम ने आपदा प्रबंधन, जल संसाधन विभाग, पीएचईडी, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पशु मत्स्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों का साथ बैठक की.
बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही
गौरतलब है कि इस साल बिहार में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी जिला प्रभावित हुआ. प्रदेश के 13 जिलों को बाढ़ ने अपनी चपेट में लिया. बाढ़ से बचने के लिए लोगों को अपने घर से पलायन करना पड़ा. सीएम नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी कर चुके हैं. सर्वे के बाद सीएम ने केंद्र से सहायता की मांग की थी.