पटना: बिहार में बाढ़ और जलजमाव से हुए नुकसान का जायजा लेने शुक्रवार को केंद्रीय टीम पटना पहुंची है. इससे पहले भी कई जिलों में आए बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा केंद्रीय टीम ने लिया है. इस बार बाढ़ और जलजामाव से पटना जिला काफी ज्यादा प्रभावित है.
पटना पहुंची केंद्रीय टीम, बारिश से हुए नुकसान का लेगी जायजा - damage by rain
राष्ट्रीय आपदा प्रवंधन विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार गांडा के नेतृत्व में 6 सदस्य टीम काल आपदा प्रवंधन विभाग के अधिकारी के साथ जायजा लेने निकलेगी. बता दें कि मुख्य रूप से नुकसान के अनुमान लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी टीम भेजी है.
6 सदस्य टीम लेगी जायजा
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार गांडा के नेतृत्व में 6 सदस्य टीम काल आपदा प्रवंधन विभाग के अधिकारी के साथ जायजा लेने निकलेगी. बता दें कि मुख्य रूप से नुकसान के अनुमान लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी टीम भेजी है. हालांकि, बिहार सरकार ने केंद्रीय टीम को ऑन स्पॉट आकर जायजा लेने का आग्रह किया था.
अब तक 72 से अधिक की मौत
बता दें कि बिहार में पिछले 5 दिनों की बारिश ने कई घरों की जिन्दगी तबाह कर दी है. बारिश और जलजमाव के कारण कितनों के घर बर्बाद हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक एब तक 72 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.