पटना:राजधानी में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर सरकार की ओर से घोषित कोविड-19 हॉस्पिटल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो सदस्यीय केंद्रीय स्वास्थ्य टीम जायजा लेने पहुंची. जहां उन्होंने अस्पताल प्रशासन से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
पटना: केंद्रीय टीम ने कोविड-19 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, व्यवस्था बेहतर करने को लेकर की चर्चा - स्वास्थ मंत्रालय
दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने पटना में नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है.
कोविड हॉस्पिटल का लिया गया जायजा
बता दें कि पिछले महीने कोविड हॉस्पिटल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इस अस्पताल में कोविड हॉस्पिटल के मद्देनजर बहुत सारी कमियां देखी थी. इसके बाद उन्होंने तत्काल उच्चस्तरीय बैठक कर हॉस्पिटल में कंट्रोल रूम, पूछताछ, सहायता केंद्र, ऑक्सीजन पाइपलाइन का विस्तार और अतिरिक्त वेंटिलेटर उपलव्ध कराने का आदेश दिया था. ये सभी दुरुस्त व्यवस्था सही रूप से कार्य कर रहे है या नहीं उसी का निरीक्षण करने दोबारा अस्पताल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त देखा और कोविड मरीज से मिलकर उनकी स्तिथि को जाना.
सरकार है पूरी तरह मुस्तैद
स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि कोई भी उपकरण, दवा और इलाज में होने वाले मेडिकल सामान की अब कमी नहीं होगी. सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रखने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही कहा कि कोरोना वायरस से लड़ना और वायरस को खत्म करना सरकार का मकसद है. सूबे के सभी अस्पताल संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.