पटना:केंद्रीय चयन परिषद ने मद्य निषेध उत्पाद और निबंधन विभाग के सिपाही पद का रिजल्ट जारी (Central Selection Council Released Result of constable) कर दिया है. 365 रिक्तियों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 1825 अभ्यर्थी पास (Written Examination of Constable Recruitment) हुए हैं. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 26 अप्रैल 2022 को फिजिकल टेस्ट देंगे.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार इस महादलित टोले के छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, माता-पिता के छलके आंसू
केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती: बता दें कि केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती (Central Selection Council Constable Recruitment) द्वारा बिहार में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही पद की 365 रिक्तियों के विरुद्ध सीधी भर्ती हेतु 12 दिसंबर 2021 को विज्ञापन निकाला गया था. 27 फरवरी 2022 को 277208 अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 234643 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें से 87 अभ्यर्थी चोरी के आधार पर अयोग्य घोषित किए गए थे.