पटना:लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे. दरअसल, केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने बोरिंग रोड स्थित मोंटेसरी स्कूल में मतदान किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार फिर मोदी सरकार भारी बहुमत के साथ आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के दावों की पोल 23 मई को खुल जाएगी.
मतदान के बाद बोले केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया, कहा- जनता मोदी के साथ है - केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया
प्रधानमंत्री के केदारनाथ जाने के सवाल पर एसएस अहलूवालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री थकान मिटाने के लिए गुफा में गए हैं. साथ ही वहां ध्यान कर रहे हैं. ताकि लंबे चुनाव प्रचार के बाद शरीर और मस्तिष्क दोनों को आराम मिले.
फैसला जनता के हाथ में है
राजधानी पटना में मतदान जोरों-शोरों से हो रहा है. भारत सरकार के मंत्री भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट करने पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सब को मतदान करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फैसला ना तो राहुल गांधी को करना है ना ही मोदीजी को करना है. फैसला जनता को करना है और जनता मन बना चुकी है.
'दिमाग और शरीर को आराम देने के लिए गुफा गए पीएम'
प्रधानमंत्री के केदारनाथ जाने के सवाल पर एसएस अहलूवालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री थकान मिटाने के लिए गुफा में गए हैं. साथ ही वह वहां ध्यान कर रहे हैं. ताकि लंबे चुनाव प्रचार के बाद शरीर और मस्तिष्क दोनों को आराम मिले.