बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी की पार्टी को हम लगातार कर रहे कमजोर- रविशंकर प्रसाद - ममता पर रविशंकर प्रसाद का बयान

पटना में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं कि भाजपा नेताओं ने खुद ही हमला करवाया है. वहां की जनता सब कुछ समझ रही है.

central minister ravishankar prasad
central minister ravishankar prasad

By

Published : Dec 20, 2020, 7:27 PM IST

पटना: बिहार चुनाव के बाद भाजपा नेताओं की नजर बंगाल चुनाव पर है. बंगाल में जिस तरीके से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बोला गया, उसके बाद से भाजपा नेता आक्रमक हैं और ममता बनर्जी की पार्टी को कमजोर करने की कवायद में जुटे हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बंगाल की सत्ताधारी ममता बनर्जी पर चौतरफा हमला बोला है.

"पश्चिम बंगाल में दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला जाता है. कई नेताओं को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जाता है और ममता बनर्जी कहती हैं कि भाजपा नेताओं ने खुद ही हमला करवाया है. वहां की जनता सब कुछ समझ रही है और हम लगातार उनकी पार्टी में सेंधमारी कर रहे हैं"- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

देखें पूरी रिपोर्ट

पार्टी को कर रहे कमजोर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे पार्टी के 150 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे गए हैं. उसका बदला भी हम लेंगे. ममता बनर्जी की पार्टी को लगातार हम कमजोर कर रहे हैं.

"हमने चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाकर चीन को औकात बताने का काम किया. दिवाली के दौरान चीन के बने खिलौने ना के बराबर आए. पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है"- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details