पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंगलवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे. उन्होंने कोरोनाटीकाकरण का जायजा लिया. इस अवसर पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक एनआर विश्वास और अधीक्षक मनीष मंडल भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने टीका लेने वाले कई लोगों से बातचीत की और मेडिकल स्टाफ से भी जानकारी ली.
यह भी पढ़ें-कोरोना बेकाबू: रेमडेसिविर की बढ़ी डिमांड, कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर तैनात
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा थी कि मंत्रीगण टीकाकरण अभियान को जाकर देखें. मेरी भी इच्छा थी कि अपने क्षेत्र में जाएं और टीका उत्सव को देखें. प्रधानमंत्री जिस तरह कोरोना की लड़ाई लड़ने की बात करते हैं जनता उनका साथ दे रही है."