पटना:आगामी 3 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बख्तियारपुर विधानसभा में सरगर्मी बढ़ गई है. शनिवार को बख्तियारपुर के काला दियारा में भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय हेलीकॉप्टर से पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया.
पटना: लल्लू मुखिया के प्रचार में बख्तियारपुर पहुंचे नित्यानंद राय, कहा- जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष - पटना में नित्यानंद राय की रैली
एनडीए के उम्मीदवार रणविजय सिंह के पक्ष में भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने लल्लू मुखिया को जिताने की अपील की.
समर्थकों की उमड़ी भीड़
नित्यानंद राय ने बख्तियारपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रणविजय सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को जिताने की अपील की. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. वहीं नित्यानंद राय और भूपेंद्र यादव के जयकारा के नारे लगे. समर्थकों ने फूल और मालाओं से स्वागत किया.
जनता को किया जा रहा गुमराह
भूपेंद्र यादव ने केंद्र में चल रही योजनाओं को जनता के सामने रखा. उन्होंने कृषि बिल को लेकर भी कहा कि किसी भी किसानों के फायदे के लिए है. जबकि विपक्ष जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार जनता की सरकार है. दोनों सरकारें मिलकर अच्छे काम कर रही है.