पटना:शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि देखिए केजरीवाल जी शरजील इमाम को अमित शाह ने गिरफ्तार कर दिखा दिया.
शरजील की गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज सिंह- देखिए केजरीवाल जी, अमित शाह जी ने कर दिखाया - केजरीवाल
शरजील इमाम की गिरफ्तारी के बाद अब गिरिराज सिंह ने मौका देखते हुए केजरीवाल के उपर तुरंत तंज कस दिया कि शरजील गिरफ्तार हो गया है. ये काम अमित शाह ने पूरा कर दिखाया है.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शरजील इमाम को लेकर कहा था कि शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. उसे ये ऐसा कहे दो दिन हो गए. आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?
गिरिराज ने कसा तंज
दरअसर केजरीवाल ने ये सारी बातें गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली चुनाव के चुनावी सभा के दौरान कही गई बात कि केजरीवाल जी आप बताएं शरजील इमाम को पकड़ें या नहीं?’ पर कही. वहीं, शरजील इमाम की गिरफ्तारी के बाद अब गिरिराज सिंह ने मौका देखते हुए केजरीवाल के उपर तुरंत तंज कस दिया कि शरजील गिरफ्तार हो गया है. ये काम अमित शाह ने पूरा कर दिखाया है.