नई दिल्ली:केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मछुआरों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. केरल और पुडुचेरी में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वहां मछुआरों की तादाद काफी है.
यह भी पढ़ें-5 सीटों वाली पार्टी के विधायक से CM नीतीश ने क्यों कहा- 'जा रहे हैं तो जाइये, लेकिन अकेले रह जाइयेगा'
गिरिराज ने कहा "राहुल गांधी पुडुचेरी और केरल में मछुआरों को गुमराह करके उनका वोट लेने की कोशिश में हैं, लेकिन उनको उसमें सफलता नहीं मिलेगी. पुडुचेरी में राहुल गांधी ने जो बात की थी वह बात अब वह केरल में कह रहे हैं. राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि देश में अलग से मत्स्य पालन विभाग बना हुआ है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 20050 करोड़ रुपए का फंड दिया है."
"राहुल उत्तर भारत और दक्षिण भारत में तुलना करके देश को बांटने की कोशिश में लग गए हैं. वह देश में नफरत फैलाना चाह रहे हैं. उनमें ज्ञान की कमी है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान. राहुल ने की थी मत्स्य पालन संबंधी मंत्रालय बनाने की बात
गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं. वहां पर वह मछुआरों के साथ थे और कहा कि केंद्र सरकार में मत्स्य से संबंधित अलग मंत्रालय बनाने के लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने यह बात पुडुचेरी में भी कही थी. राहुल गांधी ने एक और बात की है, जिससे विवाद हो गया है.
राहुल फिलहाल केरल के वायनाड से सांसद हैं. उन्होंने केरल में कहा कि 15 साल तक मैं उत्तर भारत के अमेठी से सांसद था. मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आने पर मुझे अलग तरह का अनुभव हुआ. मैंने पाया कि लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और ना केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों में विस्तार से जाते हैं. उन्होंने दक्षिण भारत को उत्तर भारत से अच्छा बताया. इससे विवाद हो गया है.