पटना: बिहार में विपक्ष लगातार नए कृषि कानून, शराबबंदी और आने वाले बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहता है. विपक्ष कहीं न कहीं सरकार के नीति को फेल बताती रही है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा है कि विपक्ष का आरोप निराधार है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने 'दीदी की रसोई' सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की
"नए कृषि कानून में ऐसे प्रावधान हैं, जिससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए कभी शराबबंदी, कभी डीजल पेट्रोल के भाव और कभी बिहार बजट को लेकर गलत बयान बाजी करते हैं. जबकि सच्चाई यही है कि केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार हो, इस तरह का बजट पेश करेगी, जिससे जनता का कल्याण हो"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री