बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन-कौन होगा मंत्रिमंडल में शामिल? प्रमोद कुमार बोले- केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा - बिहार पॉलिटिक्स

मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली है. बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में होगी. हालांकि, उससे पहले उप मुख्यमंत्री के नामों को लेकर विभिन्न नेताओं के समर्थक मांग उठाने लगे हैं.

Patna
बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार

By

Published : Nov 15, 2020, 11:12 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे इस बात पर सहमति बन गई है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए बैठक का दौर अभी भी जारी है. ऐसे में कई नेताओं के समर्थक अपने नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग करने लगे हैं. इसमें कामेश्वर चौपाल के अलावा पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के समर्थक भी शामिल हैं.

"नई सरकार में कौन क्या बनेगा इसका निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा और जो वह नेतृत्व तय कर देगा वह सभी को मानना भी पड़ेगा. एनडीए में 4 दल है और चारों दलों की सहमति से सरकार बनेगी. सभी को सरकार में भागीदारी भी मिलनी है. इस पर एनडीए के नेता मंथन भी कर रहे हैं"- पूर्व मंत्री प्रेम कुमार

'बीजेपी विधायक दल की बैठक आज'

देखें पूरी रिपोर्ट.
बता दें की मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली है. बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में होगी. हालांकि, उससे पहले उप मुख्यमंत्री के नामों को लेकर विभिन्न नेताओं के समर्थक मांग उठाने लगे हैं. 2 दिन पहले दिल्ली से पटना पहुंचे कामेश्वर चौपाल के समर्थक पटना एयरपोर्ट पर उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी भी करते दिखे.

'पूर्व मंत्री प्रेम कुमार को उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग'
वहीं, इसी कड़ी में शनिवार यानी कल पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार के समर्थकों ने भी इन्हें उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की. ऐसे में मंत्रिमंडल में कौन लोग शामिल होंगे इस पर सस्पेंस बरकरार है. विधायक दबैठक से पहले पूर्व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा, जिस पर आज बैठक में चिंतन मनन करा जाएगा. बैठक में जो भी सहमति बनेगी वह सर्वमान्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details