बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारवासियों को कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत : मंगल पांडे - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

कोरोना वायरस की समीक्षा करने केंद्रीय स्वास्थ्य टीम बिहार के 7 जिलों का दौरा करेगी. वहीं, बिहार से सटे नेपाल सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लोगों को कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है.

patna
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Feb 18, 2020, 6:51 PM IST

पटना: कोरोना वायरस की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य टीम बिहार पहुंची. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार वासियों को कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं, कोरोना वायरस की जांच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य टीम बिहार के सात जिलों का दौरा करेगी.

सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट जारी
बता दें कि नेपाल में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आया है. जिसके बाद से नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. चाइना से अभी भी यात्री पड़ोसी देश नेपाल आ रहे हैं. नेपाल से बिहार जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नेपाल के सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोरोना से सावधान रहने की जरूरत'
बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लोगों को कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है. अगर किसी को वायरस का लक्षण मिलता है, तो राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर उचित जांच कराएं. उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details