पटना: कोरोना को रोकने को लेकर लगे पहले फर्स्ट लॉकडाउन के खत्म होने के बाद निजी एयरलाइन कंपनियों ने जमकर टिकट बेचा था. इसके लिए लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किया था, लेकिन लॉकडाउन 2.0 के लगते ही विमानन मंत्रालय ने 3 मई तक की सभी उड़ानें रद्द कर दी. साथ ही सरकार ने कंपनियों से ग्राहकों को 3 महीने में टिकट का पैसा वापस करने का आदेश जारी किया है.
सरकार का निर्देश- लॉकडाउन में बुक कराए हवाई टिकट का पूरा पैसा लौटाएं - lockdown 2.0
पहले जब सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी तो निजी विमान सेवा कंपनियों ने 15 अप्रैल और उसके बाद की यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी थी, जबकि उस समय यह तय नहीं था कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या नहीं.
केंद्र सरकार ने इसके लिए एक पत्र जारी किया है और कहा है कि 3 मई तक देश में कोई भी घरेलू विमान का परिचालन नहीं होगा. 30 अप्रैल तक एयर टिकट की बुकिंग भी सस्पेंड कर दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद टिकट की बिक्री हुई. तो ऐसे में सभी एयरलाइंस कंपनी ग्राहकों का पैसा 3 सप्ताह के अंदर लौटा दे.
3 सप्ताह के अंदर पैसा लौटाने का आदेश
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान निजी विमानन कंपनियों ने जो ऑनलाइन टिकट बुक किया था. उसके बदले ग्राहकों को एक बाउचर दिया जा रहा था. जिसके अनुसार 1 साल के अंदर कभी भी वह ट्रेवल कर सकता है. जिसके बाद नागर विमानन मंत्रालय को इस तरह की शिकायतें मिलने लगी थीं. उसके बाद नागर विमानन मंत्रालय ने पत्र जारी कर निजी विमान कंपनियों को ग्राहकों का पैसा 3 सप्ताह के अंदर लौटाने का आदेश दिया.