बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान महापंचायत में बोले दीपांकर भट्टाचार्य- किसान विरोधी हैं केंद्र सरकार - central government is anti farmer

बिहार किसान आंदोलन के जननायक एवं किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के 132वीं जयंती पर बिहटा स्थित डाक बंगला मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. भाकपा माले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य महापंचायत में शामिल हुए.

दीपांकर भट्टाचार्य
दीपांकर भट्टाचार्य

By

Published : Mar 12, 2021, 2:07 PM IST

पटना: स्वामी सहजानंद सरस्वती के 132वीं जयंती पर भाकपा माले द्वारा बिहटा में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किसान महापंचायत में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने किसान विरोधी बिल लाया है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम से पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी

सहजानंद को दी गई श्रद्धांजलि
बिहार किसान आंदोलन के जननायक एवं किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के 132वीं जयंती पर राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित डाक बंगला मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किसान महापंचायत का आयोजन किया. अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं किसान महापंचायत में भाकपा माले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी पहुंचे. वहीं इससे पूर्व उन्होंने बिहटा के राघोपुर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद किया.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: गुस्से में गजराज, जमकर मचाए उत्पात

केंद्र सरकार ने लाया काला कानून
किसान महापंचायच में दीपांकर भट्टाचार्य ने आह्वान किया कि केंद्र की तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले, ये कानून किसान और मजदूर विरोधी है. केंद्र की सरकार ने किसानों के हितों को दरकिनार करते हुए जबरन यह काला कानून थोप दिया है. जिससे किसानों को एमएसपी पर फसल की बिक्री को समाप्त कर निजी कंपनी के हाथों बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :जमीनी हकीकत: नल तो है, जल का दर्शन तक नहीं होता

18 मार्च को विधानसभा का घेराव
वहीं बिहटा में उनकी जयंती पर पार्टी के तरफ से किसान रथ पूरे बिहार में रवाना किया गया है. साथ ही 18 मार्च को कृषि काला कानून के खिलाफ विधानसभा का घेराव किये जाने का भी निर्णय लिया गया है.गौरतलब है कि 11 मार्च को पूरे प्रदेश में बिहार किसान आंदोलन के जननायक स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाई जाती है. वहीं उनके 132वीं जयंती को लेकर भाकपा माले पार्टी के द्वारा उनके कर्म भूमि बिहटा से किसान महापंचायत के द्वारा किसान आंदोलन की शुरुआत की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details