बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्र ने बढ़ाई बिहार की ऑक्सीजन आवंटन सीमा, अब प्रदेश को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति - CORONA PATIENTS IN BIHAR

केंद्र सरकार ने बिहार की ऑक्सीजन आवंटन क्षमता को बढ़ा दिया है. केंद्र की तरफ से अब बिहार को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. हालांकि, राज्य सरकार ने केंद्र से 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की थी.

पटना
पटना

By

Published : May 15, 2021, 1:01 PM IST

पटना:भारत सरकार ने बिहार को मिलने वाले ऑक्सीजन के कोटे को बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार अब बिहार को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी. बता दें कि अब तक बिहार को केंद्र की तरफ से 214 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलती थी.

300 मीट्रिक टन की थी मांग
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र से 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की थी. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन आपूर्ति की क्षमता को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 7494 नए कोरोना संक्रमित, 77 मरीजों की मौत

सीएम करेंगे डॉक्टरों व नर्सों से संवाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में कोरोना नियंत्रण को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. आज वे कोविड अस्पतालों की जानकारी लेंगे. साथ ही इस मुश्किल दौर में ड्यूटी निभा रहे डॉक्टरों व नर्सों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे. मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लेंगे.

24 घंटों में 77 मौतें
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का जानलेवा प्रभाव लगातार दिख रहा है. हालांकि इसके प्रभाव को कम करने के लिए राज्य भर मे 25 मई तक लॉकडाउन है. वहीं, राज्य में शुक्रवार को 7494 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 89563 हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 77 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: श्मशान में छोटे भाई के शव को लेकर पहुंच तो गया, पर अंत्येष्टि के लिए घंटों तक करता रहा इंतजार

यह भी पढ़ें: कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती

यह भी पढ़ें: गयाः नई परंपरा का हो रहा आगाज, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

यह भी पढ़ें: अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details