बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PFI से जुड़े लोगों पर एक्शनः केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव को सात संदिग्धों के बैंक खाता और PAN का डिटेल भेजा - action against people suspected with PFI

केंद्र सरकार ने पीएफआई से जुड़े सात संदिग्ध लोगों (Action Against People Suspected with PFI) के नाम, बैंक डिटेल, पैन नंबर की जानकारी मुख्य सचिव को भेजी है. सरकार द्वारा लगातार इससे जुड़े संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पीएफआई से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
पीएफआई से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Nov 11, 2022, 6:48 PM IST

पटना:गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) (पीएफआई) के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), -1967 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं (Instructions for Action Against PFI). मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी एसपी चौधरी ने इसे लेकर मुख्य सचिव को संलिप्त सात लोगों के नाम, बैंक खाता और पैन नंबर का डिटेल भेजा है.

ये भी पढ़ें- PFI पर लगा बैन तो बलियावी ने पूछा- 'RSS के लिए पैसा कहां से आता है, ये भी बताएं'

पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: भेजे गये डिटेल में बिहार के सीतामढ़ी जिले से भी एक व्यक्ति का लिंक जुड़ने की बात सामने आई है. डिटेल के आधार पर राज्य के गृह विभाग के विशेष सचिव केएस अनुपम ने राज्य के सभी डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. विभाग से भेजी गई सूची में एक अररिया, चार दरभंगा और एक-एक मुंबई-सीतामढ़ी के रहने वाले हैं.

जांच में जुटा संबंधित जिला प्रशासन: इन संदिग्धों का खाता संख्या भी संबंधित जिला में ही है. इनमें से एक महबूब आलम जो अभी मुंबई के नागपाड़ा का PFI जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है. इसका लिंक सीतामढ़ी जिले से है. एक बैंक खाते के विवरण में सीतामढ़ी के घरवारा में इसका पता बताया गया है और इसका बैंक अकाउंट दरभंगा सिटी के एसबीआई ब्रांच में है.

ये भी पढ़ें- PFI पर बैन का बिहार कांग्रेस ने किया स्वागत, RSS को लेकर पूछा सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details