पटना:बिहार में रोजगार बड़ा मुद्दा है और राजनीतिक दल युवाओं को आकर्षित करने के लिए वैकेंसी निकालने और रोजगार देने का दावा कर रहे हैं. बिहार में केंद्र सरकार के द्वारा 70 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव के नजदीक आते हैं युवाओं को राजनीतिक दल अपनी और आकर्षित करने में जुटे हुए हैं. सरकार एक ओर जहां वैकेंसी निकाल रही है वहीं युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया जा रहा है.
Bihar News: केंद्र सरकार ने बिहार के 70 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, रोजगार मेले में हुआ था चयन - Bihar News
राजधानी पटना के अधिवेशन हॉल में केंद्र सरकार की ओर से बिहार के 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इनका चयन रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए किया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय ने दिया नियुक्ति पत्र: पुराने सचिवालय पटना के अधिवेशन हॉल में रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सरकारी नौकरियों में चयनित 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जहां पटना में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मुख्य अतिथि के रूप में करीब 60 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस मौके युवा अभ्यर्थियों में खुशी की लहर देखने को मिली.
युवाओं को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं: कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पटना साहेब के सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, जिला के विधायक संजीव चौरसिया ने मंच को साझा किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा सभी चयनित अभ्यर्थियों को मेरी तरफ से अपने नए भविष्य एवं राष्ट्र के निर्माण एवं सेवा के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवा भी उत्साहित थे युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से नियुक्ति पत्र हासिल किया. केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.