पटना:जिले के गायघाट से हाजीपुर के बीच यात्री और मालवाहक वाहनों को जहाज से गंगा पार करने की सुविधा जल्द ही मिलने जा रही है. इसके लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कार्य योजना बनाई है. जो बहुत जल्द शुरू होने वाली है. पटना के गाय घाट से माणिक साह नामक जहाज से यात्री गंगा पार कर सकेंगे.
पटनाः यात्री और मालवाहक वाहनों को अब जहाज से कराया जाएगा गंगा पार, केंद्र सरकार ने दिए 2 जहाज
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि दो जहाज पटना के गाय घाट पर आ चुका है. लेकिन इसका परिचालन कब से शुरू होगा, यह अभी मुख्यालय से तय नहीं हुआ है.
500 टन की होगी जहाज की क्षमता
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि दो जहाज पटना के गाय घाट पर आ चुका है. लेकिन इसका परिचालन कब से शुरू होगा, यह अभी मुख्यालय से तय नहीं हुआ है. यह जहाज बिहार सरकार को दिया जाएगा. इसपर एक बार में 200 यात्री बैठ सकते हैं या एक साथ दो लोडेड ट्रक आ सकता और दर्जनों बाईक यानी 500 टन तक का भार दिया जा सकता है.
केंद्र से मिले दो जहाज
भारत सरकार पटना के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए दो जहाज दिए हैं. इसका उद्घाटन जल्द ही इसका उद्घाटन बिहार सरकार बहुत जल्द ही की जाएगी और लोगों को सड़क जाम की जाम से मुक्ति मिलेगी.