पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी शुरू हो गई है. तकरीबन सभी पार्टियां और चुनाव आयोग भी चुनाव को लेकर अपनी भूमिका तय करने में जुट गया है. इसी बीच प्रदेश में चुनावी माहौल का जायजा लेने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग से दो उप निर्वाचन आयुक्त बहुत जल्द ही बिहार का दौरा करेंगे.
कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक चुनाव को लेकर बिहार का दौरा करने वाले उप निर्वाचन आयुक्तों में सुजीत जैन और चंद्रभूषण कुमार का कार्यक्रम तय है. ये दोनों अधिकारी बिहार आने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने भी जिले के सभी डीएम और एसपी को अपने-अपने जिले में चुनावी तैयारी शुरू करने की हिदायत दे दी है. जिसके बाद तमाम जिलों में चुनाव से पूर्व की जाने वाली तैयारियों में प्रशासन जुट गया है.