पटना: कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और राज्य के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इस बाबत, केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार को कई दिशा निर्देश दिये हैं. मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बिहार के मुख्य सचिव सहित कई आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बैठक की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले भारत सरकार के गृह सचिव से बातचीत हुई. जिसमें भारत और नेपाल के बॉर्डर के अलावा एयरपोर्ट पर बरती जा रही सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. बिहार में जोगबनी और रक्सौल दो ऐसे बॉर्डर हैं, जहां से नेपाल के रास्ते कई लोग आते और जाते हैं. पूर्व में ही जोगबनी बॉर्डर तीसरे देश के यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पटना और गया एयरपोर्ट पर बढ़ती जा रही सावधानियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी केंद्रीय गृह सचिव को दी गई है.