बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्र प्रायोजित 66 सभी योजनाओं की 25,650 करोड़ का वहन करे केंद्र सरकार - सुशील कुमार मोदी की अपील

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को केंद्र से एक साल के लिए केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं का पूरा खर्च उठाने की अपील की.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

By

Published : May 30, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:08 PM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर केन्द्र प्रायोजित सभी 66 योजनाओं की केन्द्रांश व राज्यांश सहित पूरी राशि एक साल (2020-21) के लिए केन्द्र की ओर से वहन करने की मांग की है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे पत्र में उपमुख्यमंत्री ने लिखा है कि कोरोना संकट व लॉकडाउन के कारण राज्यों की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि वह केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्यांश दे सके.

इसके साथ ही उन्होंने केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्से के तौर पर 9,263 करोड़, मनरेगा के तहत 1210.28 करोड़, आपदा के लिए 708 करोड़ व शहरी निकायों के लिए 502 करोड़ रु. देने के लिए केन्द्र को धन्यवाद दिया है.

सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2019-20 में केन्द्र प्रायोजित 25,650.43 करोड़ की सभी 66 योजनाओं के लिए केन्द्रांश के तौर पर राज्य को 15,513.03 करोड़ प्राप्त हुआ जबकि राज्य को राज्यांश के तौर पर 10137.40 करोड़ खर्च करना पड़ा.

मध्याह्न भोजन योजना के तहत केन्द्रांश 1093.13 करोड़ प्राप्त हुआ जबकि राज्य को 728.75 करोड़ व समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत केन्द्रांश 3,268.93 करोड़ व राज्यांश के तौर पर 2,177.95 करोड़ खर्च करना पड़ा था.

वर्तमान परिस्थिति में इस साल अधिकांश राज्यों के लिए राज्यांश की इतनी बड़ी राशि देना संभव होगा. अगर केन्द्र पूरी राशि वहन नहीं करेगी तो योजनाओं के बंद होने का संकट उत्पन्न हो सकता है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details