बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'केंद्र नहीं दे रहा है बिहार को कोटे के हिसाब से खाद, केंद्रीय मंत्री से मिलकर करेंगे शिकायत' : सर्वजीत कुमार

बिहार में खाद की समस्या से किसान परेशान (Farmers are troubled by the problem of fertilizers) हैं. बिहार के कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को कोटे के हिसाब से खाद नहीं दे रही है है. खाद की जरूरत अभी है, केंद्र जनवरी में आपूर्ति की बात कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार
कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार

By

Published : Dec 20, 2022, 5:16 PM IST

कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार

पटनाःबिहार सरकार के कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार (Agriculture Minister Sarvjit Kumar) ने राज्य में खाद की समस्या (Fertilizers Crisis In Bihar) के लिए केंद्र को दोषी ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया की केंद्र सरकार की ओर से कोटे के हिसाब से बिहार को खाद नहीं दिया जा रहा है. इसीलिए बिहार में खाद की किल्लत हो रही है. उन्होंने कहा कि यूरिया को जरूरत अभी है. केंद्र सरकार उसे जनवरी में भेजने को बात कर रही है. समय पर मिल जाये तो कालाबजारी क्यों होगी.

ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार बोले- 'बिहार के किसान बीज को लेकर होंगे आत्मनिर्भर'

केंद्र नहीं भेज रहा पर्याप्त खाद :मंत्री ने कहा खाद को लेकर कई बार हमने पत्र भी लिखा है, लेकिन बाबजूद इसके अभी तक केंद्र सरकार बिहार के लिए पर्याप्त उर्वरक नहीं भेज रहा है. जबकि अभी यूरिया की बिहार में बहुत ज्यादा जरुरत है. बावजूद इसके केंद्र सरकार सही समय पर यूरिया नहीं भेज रहा है. सभी जिलों में खाद की किल्लत हुई है. वैसे जो खाद प्राप्त हो रहे हैं विभाग उसे जगह-जगह बंटवा रहा है. कोई डीलर कालाबाजारी नहीं करे इसको लेकर समय समय पर विभागीय अधिकारी छापामारी भी की जा रही है.

जरूरत के समय किसानों को नहीं मिला खाद :कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि बिहार में धान के खेती के समय में सुखाड़ हो गया था.अंतिम समय में बारिश हुई थी. स्थिति यह बनी कि खेतों में नमी ज्यादा होने के कारण इस बार गेहूं की बंपर फसल होगी. किसान लगातार गेहूं का बुआई किए, लेकिन जब खाद की जरूरत हुई तो समय में केंद्र सरकार ने बिहार को उनके कोटे का खाद अभी तक नहीं दिया है.

"बिहार में जितनी खाद की जरूरत है, उतना ससमय केंद्र से नहीं मिलता है. समय पर मिल जाये तो कालाबजारी क्यों होगी. आज के समय जितनी खाद की जरूरत है, उसका आधा ही मिलता है.बिहार में खाद की समस्या को लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार है."-सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री

अभी तक मात्र 63 प्रतिशत सप्लाई हुई :उन्होंने कहा कि बिहार में खाद की किल्लत हो रही है. 19 दिसंबर तक बिहार को 7 लाख मीट्रिक टन खाद की जरुरत होती है. जिसके एवज में अभी तक मात्र 63 प्रतिशत सप्लाई की गई. हम किसानों को सही समय पर खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. बिहार में खाद का किल्लत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details