नई दिल्ली/पटना:बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा(Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations of Bihar Assembly) में आने का निमंत्रण दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में स्पीकर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी मैंने न्योता दिया है, वह भी समारोह में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी आमंत्रित किया है. उम्मीद है कि तमाम गणमान्य शरीक होंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी समारोह को लेकर दिया आमंत्रण
विजय सिन्हा ने कहा कि 20 या 21 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. एक-दो दिन के अंदर में तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बिहार की संस्कृति की झांकियां पेश की जाएंगी. यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा. इस दौरान राष्ट्रपति सभी विधायकों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक, पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद, पूर्व विधान पार्षद और मौजूदा विधान पार्षद मौजूद रहेंगे.