पटना:बिहार में जनगणना 15 मई से शुरू होगी. इसके इसके लिए साढ़े तीन लाख से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. प्रदेश में जनगणना कार्य को लेकर तैयारियां शुरू हैं.
जनगणना संचालन निदेशालय के बिहार ब्रांच की ओर से पहले फेज में जिलाधिकारी और जिले के नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब एडीएम स्तर से अधिकारियों के प्रशिक्षण की दिया जा रहा है. वे जिले में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे.