बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: जीत के जश्न में महिलाओं ने किया कमरतोड़ डांस - education committee election

पटना के मसौढ़ी (Masaurhi) में महिलाओं ने ढोल, ताशे और नगाड़े के साथ जमकर कमरतोड़ डांस किया. ये जश्न विधानसभा या लोकसभा चुनाव का नहीं बल्कि शिक्षा समिति की चुनावी जीत का है. देखें रिपोर्ट.

पटना
पटना

By

Published : Aug 4, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 10:27 PM IST

पटना:बिहार के मसौढ़ी (Masaurhi) का जगपुरा गांव बुधवार को जश्न के माहौल में डूबा रहा. महिलाओं ने ढोल, ताशे और नगाड़े के साथ जमकर कमरतोड़ डांस किया. दरअसल, एक लंबे अरसे बाद मिडिल स्कूल जगपुरा में शिक्षा समिति का चुनाव हुआ था जहां पर सचिव पद पर निर्वाचित होने पर पूरा गांव जश्न के माहौल में झूम उठा और महिलाओं ने जमकर डांस किया.

ये भी पढ़ें-'मसौढ़ी नगर परिषद में लूट है.. साफ सफाई में भी कमीशनखोरी हो रही है'

शिक्षा समिति का चुनाव में जानती देवी सचिव पद पर निर्वाचित हुई हैं, जिसको लेकर पूरे गांव में जश्न का माहौल है. ये उत्साह कोई विधानसभा या लोकसभा चुनाव का नहीं है, बल्कि शिक्षा समिति के चुनाव में निर्वाचित होने की खुशी है. ये पद भले ही छोटा है, लेकिन खुशी बड़ी है, जिससे पूरा गांव झूम उठा है. महिलाएं देसी नगाड़े और ढोल पर झूमती दिखीं.

देखें रिपोर्ट

बता दें कि मसौढ़ी के जगपुरा गांव में सुबह से लेकर शाम तक जश्न का माहौल रहा है. मसौढ़ी में कमरतोड़ डांस का नजारा देखने को मिला है. शिक्षा समिति के चुनाव में गांव के सात उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं. इसमें एक सचिव और बाकी सभी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-पटना के दो महादलित युवक को 42-42 लाख की छात्रवृति, अब अशोका विश्वविद्यालय में करेंगे पढ़ाई

Last Updated : Aug 4, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details