पटना: साल 2023 जाने को तैयार है. नए साल के स्वागत में सभी लोग जुटे हुए हैं. पटना वासियों के लिए होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. 31 दिसंबर की रात को खास कर युवा वर्ग डीजे पर डांस करके लुफ्त उठाते हैं. लोगों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए नए साल को लेकर होटल मालिकों के द्वारा जोरदार जश्न की प्लानिंग की गयी है.
नए साल में पटना के होटलों में खास तैयारी: राजधानी के होटलों में म्यूजिकल नाईट और डांस ग्रुप के साथ टेस्टी खाने की भी व्यवस्था की गयी है. पटनावासी पूरे जोश और शोर के साथ साल 2023 को अलविदा करेंगे.राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल गार्गी ग्रैंड मैनेजर विवेक कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि 31 दिसंबर की रात के लिए शानदार व्यवस्था की गयी है.
कितनी चुकानी होगी कीमत: गार्गी ग्रैंड मेंमुजरा, डांस के साथ मशहूर अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सलोनी ठाकुर को भी बुलाया जा रहा है. 31 दिसंबर की शाम 8 बजे से महफिल सजेगी, जिसमें भाग लेने के लिए कपल के लिए 4999 रुपये, स्टैग 2999 रुपये और किड्स के लिए 1499 रुपये एंट्री फ्री रखा गया है.
"कलाकार अपनी धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर करेंगे. बच्चों के लिए किड प्ले जोन, लाइव डीजे और डांस फ्लोर, टैटू, नेल पेंट, जादूगर,आकर्षक सेल्फी पॉइंट, स्टार्टर अनलिमिटेड होगा. इंडियन, साउथ इंडियन, ओरिएण्टल, कांटिनेंटल और इटालियन लजीज व्यंजन पटना वासियों के लिए परोसा जाएगा."- विवेक कुमार, मैनेजर, होटल गर्गी ग्रैंड
अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन: वहींहोटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका के मैनेजर चितरंजन बॉस ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डीजे नाइट का आयोजन किया गया है. डीजे नाइट की शाम बॉलीवुड हॉलीवुड गानों पर लोग धमाल मचाएंगे और बच्चों के लिए खेलने कूदने के लिए भी व्यवस्था की गयी है. इसमें डांस करने वाले लोगों के लिए गिफ्ट के साथ-साथ अवार्ड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.