पटना:सावन का महीना विभिन्न पर्वों व त्योहारों का महीना है. इन्हीं प्रमुख त्योहारों में से एक नाग पंचमी का त्योहार है. आज नाग पंचमी (Nagpanchami) है. राजधानी पटना (Patna) से 40 किलोमीटर दूर मसौढ़ी प्रखंड (Masaurhi Block) में नागस्थान नामक एक गांव है. ग्रामीणों की माने तो यहां कभी नागों का जमावड़ा हुआ करता था. जिसके चलते इस गांव का नाम नागस्थान (Nagsthan Village) पड़ गया.
ये भी पढ़ें:Nag Panchami : जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा, राहु-केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय
नाग पंचमी पर सांप की विशेष रूप से पूजा होती है. वहीं कई जगहों पर नाग देवता के मंदिर भी बनाए गए हैं. नागों के प्रति ऐसी ही आस्था का एक केंद्र है नागस्थान गांव. नागस्थान गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां कभी सांपों का जमावड़ा हुआ करता था. इस गांव के लोग आज भी नागपंचमी के मौके पर नाग की पूजा करते हैं. मान्यता है कि यहां सच्चे दिल से मांगी मुराद को नाग देवता जरूर पूरा करते हैं. जानिए इस नाग मंदिर को लेकर तमाम मान्यताएं.