पटना:आज पूरे देश मे मकर संक्रांति एवं लोहड़ी की धूम मची है. इस लोहड़ी पर्व में पंजाबी विरादरी के नईं-नवेली जोड़ियों का स्वागत किया जाता है. पंजाबी विरादरी के लोगों में नए जोड़ियों की स्वागत करने के बाद परिवार के बड़े लोग जोड़ियों को आशीर्वाद देते है. इस पर्व पर वे लोग अपने घरों में कई तरह के मिष्ठान, चूड़ा, तिल लेकर आते हैं. इसके साथ पूजा पाठ की जाती है.
ये भी पढे़ं-राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की दी शुभकामना
लोहड़ी पर्व पंजाबी विरादरी लिए खुशियों का दिन:दरअसल, पटनासिटी में लोहड़ी पर्व के आते ही पंजाबी विरादरी में एक अलग तरह की मस्ती एवं खुशियां छा जाती है. पंजाबी विरादरी के लोग इस पर्व का पूरे एक साल तक बेसब्री से इंतजार करते हैं. ताकि इस पर्व पर लोग एक साथ मिलकर नए जोड़ियोंं को आग की शुद्धता, अग्नि देव की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद के रूप में चूड़ा,तिल,मस्का ,तिलपापडी समेत कई मिष्ठान अग्नि में डालकर पूजा पाठ करते हैं. इस पूजा पाठ के कार्यक्रम के बाद सभी परिवार एकजुट होकर बॉलीवुड के साथ ही भोजपुरी, पंजाबी गीतों की धुन पर खुब डांस करते है और सारे परिवार के लोग मौज-मस्ती करते हैं. पटना साहिब के किला रोड़ में यह नजारा काफी दिखता है. जहां परिवार के लोग एक ही छत के नीचे रहकर लोहड़ी पर्व का आनंद उठाते हैं.
मिष्ठान के साथ पर्व का जश्न:इस पर्व पर लोगों में इतनी खुशी होती है कि पंजाबी विरादरी के लोग हर साल कितनी भी ठंड हो. वे लोग खुब खुशियां मनाते रहे. इन लोगों पर आज के दिन ठंड का कोई असर दिखाई नहीं देता है. वहीं कार्यक्रम का अंत में सारे लोग मिलकर खुब मिठाईयां, चुड़ा तिलकुट तिल और कई अन्य प्रकार की मिठाईयों से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और पूरे रातभर सभी लोग एक साथ मिलकर लोहड़ी पर्व का जश्न मनाते हैं.
ये भी पढे़ं-उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, जानें पर्व से जुड़ी मान्यताएं