पटना: केंद्र सरकार (Central Government) के कृषि कानून को आज वापस (Withdrawal Of Agricultural Laws) लेने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने की है. इसके बाद विपक्ष की खुशी देखते बन रही है. राजद प्रदेश कार्यालय (Patna RJD Office) में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़े बजाकर लड्डू बांटे. राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आम लोगों को भी लड्डू खिलाते दिखे.
यह भी पढ़ें- Farms Law वापस लेना राहुल गांधी के सघर्ष का नतीजा, आंदोलन में मारे गए लोगों को मिले शहीद का दर्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के मौके पर आज इस बात की घोषणा की है कि वह कुछ किसानों को कृषि कानून के फायदे समझाने में असमर्थ रहे, इसलिए तीनों केंद्रीय कृषि कानून वापस ले रहे हैं. ना सिर्फ किसान संगठन बल्कि विपक्ष की तमाम पार्टियां कृषि कानूनों के विरोध में पिछले एक साल से लगातार प्रदर्शन कर रही थी. राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने इसे विपक्ष की जीत बताया है.
यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों की वापसी पर बोले नीतीश- केंद्र ने लगाया, केंद्र ने ही हटाया
"आज के दिन को हम विजय दिवस के रूप में मना रहे हैं. प्रधानमंत्री ने घोषणा कर दी है कि कृषि कानून वापस ले रहे हैं. हमारे लिए आज का दिन बहुत खास है."- आरजेडी कार्यकर्ता